हाथियों का उत्पात जारी, छोटकीडुंडी गांव को बनाया निशाना
कुजू : हाथियों का झुंड एक बार फिर सोमवार की रात्रि चैनपुर वन क्षेत्र के छोटकी डुंडी पंचायत के ढोठवा गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने करीब एक दर्जन लोगों के घर को ध्वस्त कर दिया तथा घर के अंदर रखे अनाज गटक गये.
हाथियों के झुंड ने ढोठवा में द्वारिका महतो, भोली महतो, शिबू महतो, टुमन महतो, प्रभु प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, शंकर रविदास, बैला महतो, दुति महतो के घर को तोड़ दिया.
इसके अलावा हाथियों के झुंड ने बेड़वा गांव के बालेश्वर महतो, दुबराज महतो, पंचीत महतो, चेतलाल महतो, पोखलाल महतो, जनक लाल महतो, मनी महतो, गणोश महतो,टेकलाल महतो, रूपलाल महतो, खागेश्वर महतो तथा कपरफुटवा के जीतेंद्र महतो, घन्नेनाथ महतो, रामेश्वर महतो, मोहरलाल महतो आदि लोगों के खेतों में लगे फसलों को बरबाद कर दिया. हाथियों के झुंड में 11 बड़े हाथी तथा उनकेतीन बच्चे शामिल हैं, जो डुंडी के पास के जंगल में डेरा जमाये हुए हैं.
ग्रामीणों ने क्षतिपूर्ति की मांग की : सुबेदार महतो, तुलेश्वर प्रसाद, बालेश्वर महतो, प्रकाश महतो, शोभा महतो, मोहरलाल महतो, राजनाथ महतो, भुनेश्वर महतो सहित कई लोगों ने वन विभाग व मांडू सीओ से क्षतिपूर्ति की मांग की है.
25 सदस्यीय टीम बनायी गयी है (डीएफओ) वन विभाग के डीएफओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हाथियों को भगाने के लिये 25 सदस्यीय टीम बनायी गयी है. वन विभाग के कर्मी ध्वस्त किये गये घरों का भी मूल्यांकन करेंगे. इसके बाद लोगों को विभाग की ओर से क्षतिपूर्ति भी पूरी की जायेगी.
वहीं मांडू अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद लोगों को आपदा राहत कोष से सहायता दी जायेगी. बीपीएल परिवार के लोगों को इंदिरा आवास मुहैया करायी जायेगी.