कुजू : कुजू वन क्षेत्र के सोनडीहा स्थित जंगल से वन अधिकारियों ने करीब 3 टन स्टीम कोयले से लदे ट्रेक्टर को जब्त किया है. जब्त किये गये ट्रेक्टर को रांची रोड स्थित वन कार्यालय में रखा गया है.
वन क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की रात 1 बजे सोनडीहा व हरवे के बीच के जंगल से ट्रेक्टर संख्या जेएच 02 ई 8504 में स्टीम कोयला लादा जा रहा था. सूचना के आधार पर छापामारी कर ट्रेक्टर को पकड़ा गया है. छापामारी अभियान में वन क्षेत्र के वनपाल मनीकांत चौधरी, वनरक्षी लक्ष्मण प्रजापति, चंद्रदेव महतो, शुभचंद्र महतो आदि शामिल थे.