सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय लाह उत्पादन प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीडीपीओ नीलू रानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम बीपी शर्मा उपस्थित थे.
अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. शिविर में विभिन्न प्रखंडों के कुल 39 प्रशिक्षणार्थी भाग लिया.इसमें सिमडेगा प्रखंड के आठ, बोलबा प्रखंड के 15, बांसजोर प्रखंड के 13 एवं ठेठइटांगर प्रखंड के तीन प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं. उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि लाह उत्पादन के क्षेत्र में ग्रामीणों को आगे आना चाहिए.
लाह उत्पादन में कोई अधिक मेहनत नहीं है. किसान खेती के साथ लाह उत्पादन का कार्य कर सकते हैं. एलडीएम बीपी शर्मा ने कहा कि लाह उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा योजनाएं चलायी जा रही हैं. जिसका लाभ उठायें. प्रशिक्षण पास्कल डुंगडुंग द्वारा दिया गया. मौके पर सामुएल मुंडू, विनिनस केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.