रामगढ़ : रामगढ़ जिला के सीएचसी, पीएचसी (सरकारी अस्पतालों) के हाल पर अखबार द्वारा 10 मई को विस्तृत रिपोर्ट छापी गयी थी. इसके तहत चिकित्सक कब पहुंचे, अस्पताल का कौन सा विभाग कब खुला आदि से संबंधित रिपोर्ट छापी गयी थी.
इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सिविल सजर्न डॉ वीके भगत को निर्देश दिया है कि ड्यूटी से गायब रहनेवाले व देर से आनेवाले चिकित्सकों व कर्मचारियों की जांच कर सख्त कार्रवाई करें. साथ ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाया जाये. अखबार की टीम द्वारा नौ मई को जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी (अस्पताल) की स्वास्थ्य सेवा का जायजा लिया गया था.
अखबार की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. सीएस डॉ विजय कुमार भगत ने जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि सप्ताह के सातों दिन 24 घंटा स्वास्थ्य सेवा के प्रावधान के बावजूद किन परिस्थिति में चिकित्सक व पारा कर्मी उपस्थित नहीं थे. 24 घंटे के अंदर जबाव देने को कहा गया है. जबाव नहीं देने की स्थिति में प्रशासनिक कार्रवाई के लिए प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है.