कुजू : रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र की आरा कॉलोनी स्थित एसबीआइ बैंक के समीप सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक लेडवीन जॉन (पिता जॉन मारवीन) की मौत हो गयी. घटना शनिवार रात करीब 9.30 बजे की है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नया मोड़ चार नंबर हीरक मार्ग को करीब 14 घंटे तक जाम रखा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और ओवरलोडिंग बंद कराने की मांग कर रहे थे. बाद में कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत के आश्वासन के बाद लोगों ने रविवार को जाम हटाया. उन्होंने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये देने की बात कही.
बाइक से घर लौट रहा था : पुंडी कोलियरी में ओवरमेन के पद पर कार्यरत जॉन मारवीन का पुत्र लेडवीन जॉन शनिवार रात बाइक (बीआर 14 जे/ 4322) से सारूबेड़ा से मोबाइल रिचार्ज करा कर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच कोयला लाद कर एनआर साइडिंग की ओर जा रहे डंपर (जेएच 02 एक्स/ 5670) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. लेडवीन जॉन डंपर के पीछे चक्के में फंस गया.
इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला. डंपर चालक मौके से फरार हो गया. लोगों ने लेडवीन को नयी सराय अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया. रांची में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.