उरीमारी : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल कोलियरी पुराने पोस्ट ऑफिस के पास सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय रोहित उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम की है.
पोड़ा निवासी रोहित उरांव (पिता बिरसा उरांव) डिस्कवर मोटरसाइकिल से सयाल–उरीमारी से आ रहा था, इसी दौरान वह डंपर की चपेट में आ गया. तत्काल उसे सयाल स्थित सीसीएल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नयी सराय रेफर कर दिया.
उसका बायां पैर टूट गया है. दाहिना पैर भी जख्मी है. सिर में चोट है. रोहित के पिता सयाल के 10 नंबर भूमिगत खदान में कार्यरत हैं. घटना के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया.