रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को मतदाता सूची पुनरीक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई. मौके पर एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला उप–निर्वाचन पदाधिकारी आरआर वर्मा, बीडीओ दिलीप कुमार महतो उपस्थित थे.
एसडीओ श्री महतो ने पर्यवेक्षक व बीएलओ को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जनसंख्या के 65 प्रतिशत मतदाता हों. इस काम को दो अक्टूबर तक पूरा करना है.
श्री वर्मा ने फार्म के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. एआरओ सह बीडीओ रामगढ़ श्री महतो ने कहा कि अपने क्षेत्र में मिले लक्ष्य को पूरा करें. मौके पर जीपीएस मंजू पोद्दार, मोहनलाल ठाकुर, राधवेंद्र सिंह, बीएलओ दिलीप कुमार, कुलदीप महतो, अशोक कुमार भारद्वाज, जयकुमार सिंह, राजनीति रजक, तुलसी राम, अरुणा कुमारी, देवकी कुमारी, सतविंदर कौर, लक्ष्मी बेदिया, मिथिलेश विश्वकर्मा, कृष्ण देव राम, रतन कुमार गोस्वामी, गुलाम साबरी, मो इरशाद, बैजनाथ राम, उमेश महतो सहित रामगढ,दुलमी, चितरपुर प्रखंड के बीएलओ व पर्यवेक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे.