रामगढ़ : इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों के भुगतान में रूचि ना लेने के कारण रामगढ़ प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत सचिवों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. गुरूवार को उपायुक्त के आदेश पर प्रखंड मुख्याल में इंदिरा आवास योजना के लंबित भुगतान के लिए शिविर लगाया गया था.
शिविर में अमड़ापहाड़ी पंचायत के गौतम कुमार मंडल, कांजों के रामलाल मंडल, महुलबना के सुरेंद्र प्रसाद साह, कंजवे के रोनाल्ड हांसदा नौखेता के भैयाराम हांसदा तथा ठाडीहाट के युगल किशोर रविदास बगैर सूचना के अनुपस्थित थे. जिसके कारण उक्त पंचायतों के लाभार्थियों को बिना भुगतान के ही निराश होकर वापस लोटना पड़ा, लाभार्थियों के शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने इन सभी पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा है.
बीडीओ के अनुसार कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन पंचायत सचिवों जुलाई में मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक की अनुशंसा की जायेगी. साथ ही इनकी सेवा पुस्तिका में भी लापरवाही को अंकित किया जायेगा. मालूम हो कि सिलठा बी सह कंजवे के पंचायत सचिव रोनाल्ड हांसदा पर इससे पूर्व में भी समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने तथा क्षेत्र से गायब रहने के आरोप लगते रहे हैं.
गत वर्ष मोड़ेमांझी की बैठक के दौरान सिलठा बी पांचयत के हेठग्रहण में अगलगी के शिकार 13 परिवारों को स्वीकृत इंदिरा आवास भौतिक रूप से पूर्ण हो जाने के बाद भी रोनाल्ड हांसदा की लापरवाही के कारण् लाभार्थियों को अंतिम भुगतान प्राप्त नहीं हो रहा है. इन आवासों का फोटो सहित प्रतिवेदन पंचायत सचिव के द्वारा नहीं देने के कारण जहां लाभुकों का भुगतान नहीं हो रहा है, वहीं योजनाएं भी पूर्ण नहीं हो रही हैं.