रामगढ़. राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किया है. 122 छात्र-छात्राओं ने 9.0 सीजीपीए अंक हासिल किया है. विद्यालय के 198 छात्र-छात्राओं ने 8.0 सीजीपीए अंक व 135 छात्र-छात्राओं ने सात सीजीपीए अंक हासिल किया है.
छात्र-छात्राओं के उत्कृ ष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के सचित बीएन साह ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. विद्यालय के की प्राचार्य तापसी प्रमाणिक, प्रभारी प्राचार्य गोपा सेन, प्रशासक कैप्टन जीएस चंदेल, फूलमती देवी, प्रियंका कुमारी आदि ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.