फोटो फाइल 25आर-ए-धरना में शामिल लोग.रामगढ़. वार्ड नंबर आठ की प्रत्याशी मधु गुप्ता की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में छावनी परिषद के मुख्य गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना को कई वक्ताओं ने संबोधित किया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मधु गुप्ता को एक षडयंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया. धरना के बाद वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल व महामंत्री संतोष वर्णवाल समेत अन्य लोगों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. इसमें मधु देवी को झूठे मुकदमे में फंसाने का विरोध करते हुए कई बिंदुओं पर जानकारी देते हुए मधु गुप्ता पर दायर झूठा मुकदमा वापस लेने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. ज्ञापन में मांग किया गया कि मधु देवी उर्फ मधु गुप्ता पर झूठे मुकदमा वापस लिया जाये. वार्ड नंबर आठ में पुन: मतदान कराया जाये आदि मांगें शामिल हैं. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़, अध्यक्ष छावनी परिषद, प्रधान निदेश रक्षा संपदा लखनऊ तथा महानिदेशक रक्षा संपदा नयी दिल्ली को भी प्रेषित किया गया है. धरना में महेंद्र मोदी, तुलसी मोदी, मालती देवी, दिनेश मोदी, गुडि़या देवी, मनु वर्णवाल, पंकज मोदी, पूनम देवी, सुनील वर्णवाल, सरिता देवी, अजीत गुप्ता, सरिता देवी, बैजू साव, बालदेव मोदी, सीताराम साहू, कृष्णा लाल गुप्ता समेत अनेक लोग शामिल थे.
ओके…..झूठा मुकदमा के विरोध मंे धरना
फोटो फाइल 25आर-ए-धरना में शामिल लोग.रामगढ़. वार्ड नंबर आठ की प्रत्याशी मधु गुप्ता की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में छावनी परिषद के मुख्य गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना को कई वक्ताओं ने संबोधित किया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement