19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू घाट मिलने पर मिठाई बांटी

फोटो 10गिद्दी1-एक -दूसरे को मिठाई खिलाते ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग).झारखंड सरकार के आदेश पर पिछले दिन हजारीबाग जिले के बालू घाटों की नीलामी की गयी थी. इसमें बुंडू गांव स्थित बालू घाट आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो को मिला. रविवार को तिवारी महतो बुंडू गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मुलाकात की. बालू घाट […]

फोटो 10गिद्दी1-एक -दूसरे को मिठाई खिलाते ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग).झारखंड सरकार के आदेश पर पिछले दिन हजारीबाग जिले के बालू घाटों की नीलामी की गयी थी. इसमें बुंडू गांव स्थित बालू घाट आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो को मिला. रविवार को तिवारी महतो बुंडू गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मुलाकात की. बालू घाट लेने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की और तिवारी महतो को बधाई दी. एक -दूसरे को मिठाई खिलायी. बुंडू गांव में तिवारी महतो ने कहा कि कुरकुट्टा, बसरिया, गरसुल्ला आदि बालू घाटों को बाहर के लोगों ने लिया है. बालू वहां से उठाने नहीं दिया जायेगा. बालू उठेगा, तो चालान बुंडू से लेना होगा. मौके पर आजसू के गुड्डू यादव, दिलीप दांगी, संजीत पटेल, रंजीत यादव, दाता राम, ग्रामीण अघनू राम मांझी, रामकिशुन मुर्मू, बबन करमाली, दीपक करमाली, पन्नालाल करमाली, रामदेव मांझी, भैयालाल मरांडी, राजेश मांझी, प्रदीप मांझी, गणेश मरांडी, ओमप्रकाश मांझी, लालजी मांझी, मनोज, अरुण हेंब्रम, संझूल मांझी, सहदेव टुडू, टुनू राम, मंझला मांझी, विजय मांझी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें