21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालगृह के बच्चों की देखभाल जरूरी : शांति

समेकित बाल संरक्षण योजना को लेकर प्रशिक्षण फोटो फाइल 7आर-ई-प्रशिक्षण शिविर में मौजूद अधिकारी.रामगढ़. प्रखंड मुख्यालय, रामगढ़ के सभागार में गुरुवार को समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग एवं बाल संरक्षण योजना को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रमुख माधवी देवी, बीडीओ पवन कुमार महतो, जिला […]

समेकित बाल संरक्षण योजना को लेकर प्रशिक्षण फोटो फाइल 7आर-ई-प्रशिक्षण शिविर में मौजूद अधिकारी.रामगढ़. प्रखंड मुख्यालय, रामगढ़ के सभागार में गुरुवार को समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग एवं बाल संरक्षण योजना को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रमुख माधवी देवी, बीडीओ पवन कुमार महतो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे, सीडीपीओ आभा रानी चौधरी, एलपीओ रंजीत कुमार व बाल संरक्षण अधिकारी दुखहरण मौजूद थे. प्रशिक्षक के रूप में सृजन फाउंडेशन के संजय कुमार व दिलीप मौजूद थे. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे ने कहा कि बच्चों की कुल जनसंख्या के 40 प्रतिशत बच्चे जरूरतमंद की श्रेणी में आते हैं. इनमें से अधिकतर बच्चे बाल गृहों या कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करते हैं. उन्हें बेहतर पारिवारिक देखभाल की आवश्यकता है. प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन : प्रशिक्षण के बाद प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया. इसमें समिति अध्यक्ष प्रमुख, सदस्य सचिव बीडीओ, संयोजक सह सदस्य सचिव बाल विकास कार्यक्रम पदाधिकारी सहित आठ सदस्यों का मनोनयन किया गया. समिति प्रत्येक तीन माह में बैठक करेगी. मौके पर मुखिया दिवाकर प्रसाद सिंह, अर्चणा महतो, कलावती देवी, उषाकिरण चौहान, पंसस लाजवंती देवी, पर्यवेक्षिका सरिता कुमारी, विनीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें