भदानीनगर : पतरातू प्रखंड के लपंगा पंचायत अंतर्गत महुआ टोला के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में ग्रामीणों से तीन–छह वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने की अपील की गयी.
माताओं को पौष्टिक आहार की जानकारी दी गयी. प्रभात फेरी में मुखिया जगदीश बेदिया, सेविका सफीना खातून, विमला देवी, राज देवी, कंचन देवी, जैनब खातून, बेबी देवी, सहायिका सूचिता देवी, पार्वती देवी, मीना देवी, पिंकी देवी, सैबुन निशा, विरेंद्र बेदिया, जसंवत महतो, अरुण महतो, मुबारक अंसारी शामिल थे.
दूसरी ओर, जवाहर नगर पंचायत अंतर्गत जवाहर नगर वन, टू, थ्री, पुराना सिनेमा हॉल, कोयला पट्टी आंगनबाड़ी केंद्रों से भी प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को पोषण संबंधी जानकारी दी गयी. इसमें सेविका अल्पना अग्रवाल, अमरजीत कौर, सीमा देवी, संयोगिता सिंह, राधा नायक, उमा देवी, निखत परवीन समेत बच्चे शामिल थे.