लातेहार : गत दिन जगलदगा में मार्ग लूट एवं दुष्कर्म की घटना की पीड़िता महिला पुलिस कांस्टेबुल को लातेहार थाना पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता की अदालत में पेश कर धारा 164 का बयान कलमबद्ध कराने तथा पहचान परेड आयोजित करने की अपील की.
श्री गुप्ता की अदालत ने पुलिस पदाधिकारी के आवेदन को मंजूर करते हुए पीड़िता का बयान कलमबद्ध कराने हेतु प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कौशिक मिश्र को प्रतिनियुक्त किया. श्री मिश्र की ही उपस्थिति में मंडल कारा में बंद सभी आरोपियों का पहचान परेड आयोजित किया गया.
पहचान परेड में पीड़िता ने लूटपाट के आरोपी (तीन) अमृत उरांव, मुकेश उरांव एवं हीरालाल उरांव तथा दुष्कर्म के आरोपी (दो) मतिक उरांव एवं कुटुआ उरांव की पहचान की. पहचान परेड एवं बयान के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया है.