Advertisement
पुंडी कांटा घर को बंद कराया
ट्रक मालिकों ने वीआइपी प्रथा बंद करने का विरोध किया ट्रक मालिकों ने पीओ को दिया ज्ञापन डीओ धारक भी परेशान रहते हैं वीआइपी प्रथा से कुजू : सीसीएल पुंडी कोलियरी में संचालित सेल सेंटर के कुछ विस्थापित ट्रक मालिकों ने प्रबंधन द्वारा वीआइपी प्रथा को बंद कराने के विरोध में मंगलवार को पुंडी काटाघर […]
ट्रक मालिकों ने वीआइपी प्रथा बंद करने का विरोध किया
ट्रक मालिकों ने पीओ को दिया ज्ञापन
डीओ धारक भी परेशान रहते हैं वीआइपी प्रथा से
कुजू : सीसीएल पुंडी कोलियरी में संचालित सेल सेंटर के कुछ विस्थापित ट्रक मालिकों ने प्रबंधन द्वारा वीआइपी प्रथा को बंद कराने के विरोध में मंगलवार को पुंडी काटाघर को बंद करा दिया. इसके बाद वे लोग धरना पर बैठ गये. पुंडी कोलियरी में लोड कराने गये ट्रकों को कांटा घर में वजन कराने नहीं दिया गया. इससे ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. विस्थापित ट्रक मालिकों ने बताया कि पूर्व में उनलोगों को पुंडी सेल सेंटर से कोयले के उठाव में प्राथमिकता मिलती थी. अब सुविधाओं को समाप्त कर दिया गया है.
जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक पुंडी कांटा घर को बंद रखा जायेगा. इधर, मामले को लेकर पुंडी परियोजना पदाधिकारी एके सिंह को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की गयी है. हस्ताक्षर करनेवालों में त्रिभुवन महतो, निर्मल महतो, यासीन अंसारी, हंसराज चौधरी, निसार अंसारी, राजू महतो आदि शामिल हैं. वहीं, सेल संचालन समिति ने भी पीओ को आवेदन देकर वीआइपी प्रथा समाप्त करने की मांग की है.
सेल संचालन समिति के सदस्यों ने पीओ को दिया आवेदन : मामले को लेकर सेल संचालन समिति ने पुंडी पीओ को आवेदन देकर स्थानीय ट्रक मालिकों को दी जानेवाली वीआइपी प्रथा को समाप्त करने को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वीआइपी प्रथा के कारण सीसीएल प्रबंधन को ट्रकों की बुकिंग और लोडिंग करने में परेशानी होती है. आये दिन पुंडी कांटा घर से लेकर कोलियरी तक अव्यवस्था का माहौल बना रहता है. प्रबंधन से सेल को व्यवस्थित ढंग से चलाने की मांग की. आवेदन सौंपने वालों में अध्यक्ष फागू बेसरा, राजकुमार महतो, लालचंद महतो, बोधन मांझी, मनु महतो, मो अलाउल्लाह, मो यासीन, चमटु महतो, सिद्धेश्वर महतो, सुखदेव महतो शामिल हैं.
पुंडी कांटा घर बंद होने से डीओधारक परेशान : सीसीएल पुंडी कोलियरी में आये दिन वीआइपी ट्रक मालिकों द्वारा कांटा घर को बंद करने से सीसीएल को नुकसान होता है. डीओ धारकों का कहना है कि पुंडी लोकल सेल में कुछ तथाकथित वीआइपी लोग अपना दबदबा बनाये रहते हैं. डीओ होल्डर से मंडी भाव से कम राशि में कोयले की मांग करते रहते हैं.
इसके कारण आये दिन झड़प भी होते रहती है. बताया जाता है कि 24 अप्रैल तक ही पुंडी सेल सेंटर से 20 हजार मीट्रिक टन कोयले का उठाव डीओ धारकों को करना है. परंतु वीआइपी ट्रक मालिक अपनी सुविधाओं को लेकर प्राय: पुंडी कांटा घर को बंद कर देते हैं. इससे डीओ धारकों को काफी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है. गत पांच अप्रैल से पुंडी सेल इस विवाद को लेकर बंद है. वर्तमान में पुंडी सेल में 90 ट्रक वीआइपी श्रेणी में है. वे लोग लाइन तोड़ कर कोयला लोड करवाते हैं.
क्या कहते हैं पुंडी पीओ : पीओ के सिंह ने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत जारी है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायेगा.
क्या कहते हैं सेल सेंटर अध्यक्ष : सेल सेंटर अध्यक्ष फागू बेसरा ने बताया कि ट्रक मालिकों द्वारा कांटा घर को बेवजह बंद किया गया है. प्राथमिकता के नाम पर वे लोग सेल सेंटर में गलत तरीके से लाभ उठा रहे थे. इस संबंध में कमेटी ने कठोर निर्णय लिया है.
प्रभात खबर में छपी थी खबर : पुंडी सेल में वीआइपी ट्रक मालिकों द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर प्रभात खबर में 10 अप्रैल को खबर छपी थी. इसके बाद सेल संचालन समिति व प्रबंधन हरकत में आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement