Advertisement
रोजगार सेवकों ने किया कार्य बहिष्कार
चैनपुर(पलामू) : आठ माह से चैनपुर के रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं मिला है. इस कारण रोजगार सेवकों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गयी है. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. लेकिन इस मसले पर प्रशासन कोई पहल नहीं कर रही है. मानदेय भुगतान की मांग को लेकर चैनपुर रोजगार सेवक संघ […]
चैनपुर(पलामू) : आठ माह से चैनपुर के रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं मिला है. इस कारण रोजगार सेवकों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गयी है. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. लेकिन इस मसले पर प्रशासन कोई पहल नहीं कर रही है. मानदेय भुगतान की मांग को लेकर चैनपुर रोजगार सेवक संघ ने मंगलवार से आंदोलन की शुरुआत क र दी गयी है.
आंदोलन के पहले दिन संघ के आान पर सभी रोजगार सेवकों ने कार्य बहिष्कार किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त से मुलाकात करने मेदिनीनगर गया था. लेकिन उपायुक्त से मुलाकात नहीं हो सकी. अपनी समस्या से रोजगार सेवकों ने डीडीसी को अवगत कराया है. डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा ने समस्या के निदान के लिए सार्थक पहल का भरोसा दिलाया है.
श्री कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर विधायक आलोक चौरसिया से भी मुलाकात की गयी. विधायक श्री चौरसिया ने भरोसा दिलाया है कि एक दो दिनों के अंदर इस मामले का हल हो जायेगा. यदि दो दिन के अंदर समस्या का निदान नहीं हुआ, तो इस मामले को लेकर वह राज्य के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष ने घोषणा की कि बुधवार को वे लोग प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. आंदोलन में प्रदीप कुमार,संतोष कुमार, विकास कुमार,विंध्याचल कुमार,अलका सिन्हा,संगीता कुमारी,रीता कुमारी,श्वेता तिवारी,रविंद्र तिवारी सहित चैनपुर प्रखंड के सभी रोजगार सेवक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement