चतरा : 84 कोसी परिक्रमा को यूपी के अखिलेश सरकार द्वारा रोके जाने के विरोध में विहिप व हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय में धरना दिया. धरना में बजरंग दल, अभाविप समेत कई हिंदू संगठनों ने भाग लिया.
धरना के माध्यम से हिंदुओं का अपमान व मौलिक अधिकार हनन करने का आरोप यूपी सरकार पर लगाया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप के नंदलाल केसरी ने कहा कि यूपी सरकार वोट बैंक को लेकर 84 कोसी परिक्रमा पर रोक लगायी. इससे हिंदू संतों के आस्था पर ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा का सामाजिक व आध्यात्मिक महत्व है. इससे हिंदू समाज के लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि 12 माह हिंदू समाज के लोग 84 कोसी का परिक्रमा करते हैं.
उन्होंने कहा कि स्व इंदिरा गांधी ने भी 1966 में संतों के भावनाओं को ठेस पहुंचायी थी. इसका खमियाजा उन्हें उठाना पड़ा. कार्यक्रम को अभाविप के प्रदेश मंत्री राजेश साह, राधा बल्लभ पाठक, विजय पांडेय, चंद्रदेव राणा, बाबा विसंभर नाथ, विनय सिंह, नरेश सिंह, बजरंग दल के उदय सिंह, प्रदीप समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थ़े धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया.