27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभद्र व्यवहार के खिलाफ 18 अप्रैल से भूख हड़ताल

दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने व प्रताड़ना का केस दर्ज करने की मांग. भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना के कर्मियों के पर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने व प्रताड़ित करने का आरोप श्री श्री बुढ़वा महादेव मंदिर समिति के सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने लगाया है. इस बात रामगढ़ एसपी को पत्र लिख कर […]

दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने व प्रताड़ना का केस दर्ज करने की मांग.
भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना के कर्मियों के पर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने व प्रताड़ित करने का आरोप श्री श्री बुढ़वा महादेव मंदिर समिति के सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने लगाया है. इस बात रामगढ़ एसपी को पत्र लिख कर समिति ने दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने व प्रताड़ना का मामला दर्ज करने की मांग की है.
पूरे मामले के बारे में श्री सिंह ने लिखा है कि थाने के श्री तिवारी द्वारा एक अप्रैल की रात्रि सीसीएल सौंदा से तीन लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया था. मामले की जानकारी मिलने पर मैं व समिति के कुछ अन्य लोग मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे. यहां पुलिस ने कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. काफी अनुरोध करने पर थाने के मुंशी श्री दास द्वारा पकड़े गये लोगों को गालियां दी जाने लगी. इसके बाद उन सभी को छोड़ने का निर्णय लिया गया.
छोड़ने के एवज में मुझसे बांड भरवाया गया. जब बांड लिखने से मना किया, तो छोड़े गये लोगों को फिर से गिरफ्तार करने की धमकी दी गयी. बांड लिखने के बाद छायाप्रति की मांग करने पर छायाप्रति नहीं दी गयी. बाद में सभी को डांट-डपट कर छोड़ दिया गया.
श्री सिंह लिखा है कि पुलिस के इस तरह के अभद्र व्यवहार व प्रताड़ना के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी, तो 18 अप्रैल से थाने के समक्ष अनितिकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी जायेगी. इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. दूसरी ओर, समाचार भेजे जाने तक मामले पर पक्ष के लिए थाना प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की के नंबर 9431706323 पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन फोन नहीं उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें