Advertisement
विधायक मद से प्रति वर्ष खर्च होंगे 50 लाख
शौचालय निर्माण व इसके रख-रखाव पर होगी खर्च ग्रामीण विकास विभाग ने डीसी को भेजा पत्र रामगढ़ : झारखंड में अब हर विधायक को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अपने मद से 50 लाख की राशि शौचालय निर्माण व इसके रख-रखाव में खर्च करनी होगी. विधायकों को मुख्यमंत्री विकास योजना से मिलनेवाली एक करोड़ की राशि […]
शौचालय निर्माण व इसके रख-रखाव पर होगी खर्च
ग्रामीण विकास विभाग ने डीसी को भेजा पत्र
रामगढ़ : झारखंड में अब हर विधायक को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अपने मद से 50 लाख की राशि शौचालय निर्माण व इसके रख-रखाव में खर्च करनी होगी. विधायकों को मुख्यमंत्री विकास योजना से मिलनेवाली एक करोड़ की राशि में से 50 लाख शौचालय निर्माण के लिए देने होंगे.
झारखंड में हर विधायक को अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं को लागू करने के लिए दो करोड़ रुपये तथा मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत एक करोड़ रुपये विधायक फंड में आते हैं. विधायकों को मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत मिलनेवाली राशि का 50 प्रतिशत अर्थात 50 लाख रुपये शौचालय पर खर्च करने होंेगे. ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है.
पत्र में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को धरातल पर लाने के लिए शौचालय निर्माण के लिए जोर दिया गया है. इस योजना के तहत विधायक शहरों, कस्बों तथा गांव की गंदी बस्ती वाले क्षेत्र के अलावा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के निवास क्षेत्र में शौचालय का निर्माण करायेंगे. पानी व साफ -सफाई की व्यवस्था करेंगे. पत्र में विधायकों द्वारा जिन स्थानों में शौचालय निर्माण की बात कही गयी है, उन स्थानों में सार्वजनिक स्थल व विद्यालय भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement