चितरपुर (रामगढ़) : रामगढ़–बोकारो मार्ग स्थित चितरपुर के समीप अपराधियों ने झरिया धनबाद से रामगढ़ आ रहे एलपी ट्रक को लूट लिया. घटना बुधवार की है. पुलिस के मुताबिक, 10 से 12 हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक को क्वालिस वाहन से ओवरटेक कर चितरपुर के समीप रुकवाया.
हथियार का भय दिखा कर चालक संजूर मिर्जा व खलासी वसीम खान को कब्जे में कर लिया. फिर दोनों से मारपीट की व बेहोशी का इंजेक्शन देकर बरलंगा थाना के सिल्ली मोड़ के समीप छोड़ दिया. सूचना पर पुलिस ने चालक व खलासी को रामगढ़ स्थित अस्पताल पहुंचाया. जहां से दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया.