गोला/चितरपुर : चितरपुर से ट्रक लूटे जाने के बाद गोला, रजरप्पा एवं बरलंगा में पुलिस सक्रिय हो गयी है. इस दौरान इंस्पेक्टर दिनेश पासवान, गोला थाना प्रभारी बसंत कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार ने छापामारी अभियान चलाया. पुलिस के द्वारा चितरपुर सहित बोकारो इलाके में छापामारी शुरू की गयी है.
ट्रक घाटो क्षेत्र के मो सिद्दीक का बताया जाता है. जबकि चालक संजुर मिर्जा व उप चालक वसीम खान है.
रात्रि में चालक व उप चालक चितरपुर के एक होटल से चाय पी. इसके बाद ट्रक से चले तो कुछ दूरी पर क्वालिस व स्कॉरपियो वाहन में सवार 10-11 अपराधकर्मी ओवरटेक करके ट्रक को रुकवाया और ट्रक लूट कर चंपत हो गये. बताते चले कि इसके पूर्व भी रामगढ़–बोकारो मार्ग में कई ट्रकों की लूट हो चुकी है और क्षेत्र में ट्रक लूट गिरोह सक्रिय है.