35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट एंड पेस्ट की आदत ठीक नहीं

विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कई मॉडल प्रस्तुत किये, डीसी ने कहा रामगढ़ : छात्रों में शिक्षक मौलिकता को बढ़ावा दें. इंटरनेट की दुनिया में आज कट एंड पेस्ट का कार्य नहीं करें. उक्त बातें रामगढ़ के उपायुक्त डा सुनील कुमार सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में […]

विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कई मॉडल प्रस्तुत किये, डीसी ने कहा

रामगढ़ : छात्रों में शिक्षक मौलिकता को बढ़ावा दें. इंटरनेट की दुनिया में आज कट एंड पेस्ट का कार्य नहीं करें. उक्त बातें रामगढ़ के उपायुक्त डा सुनील कुमार सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में कही. इंस्पायर अवार्ड स्कीम 2012-13 के तहत रामगढ़ के गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि भारत में मौलिकता की कमी गयी है. इसे दूर करने के लिए नवपीढ़ी को मौलिकता का ज्ञान दिये जाने के लिए शिक्षकों से उन्होंने अनुरोध किया.

डा सिंह ने कहा कि पठनपाठन की कोई सीमा नहीं होती. आम तौर पर नौकरी में आने के बाद हर तबके के लोग यह सोचते हैं कि पढ़ाई पूरी हो गयी है तथा अब पढ़ाई की आवश्यकता नहीं है. इस तरह के आयोजन से शोध की भावना उत्पन्न होती है. स्वागत भाषण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें