– ऑटो से खींच कर गोली मारी
– महाराजा स्टील का कर्मी था
कुजू (रामगढ़) : रविवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे तीन अपराधियों ने टेंपो से खींच कर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना कुजू ओपी क्षेत्र के रामानगर स्थित वन एवं पर्यावरण विभाग कार्यालय के समीप घटी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है.
रामगढ़ एसपी अनीश गुप्ता के मुताबिक मारा गया युवक मेदिनीनगर का जितेंद्र मिश्र बताया जाता है. वह रांची की महाराजा स्टील दुकान का कर्मचारी था और क्षेत्र में ऑर्डर व तगादा के लिए आता था. यहां के दुकानदार उसे झाजी के नाम से जानते थे. उसके पास एक काला बैग था, जिसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस को संदेह है कि बैग में रुपये थे.
रामगढ़ आ रहा था : जानकारी के अनुसार, युवक टेंपो पर सवार होकर रामगढ़ की ओर जा रहा था. रांची रोड पुल जाम होने के कारण टेंपो वन विभाग कार्यालय के समीप पहुंचा. इसी बीच बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधी टेंपो के समीप पहुंचे. युवक को टेंपो से खींच कर बाहर निकाला और कनपट्टी में गोली दाग दी. गोली लगते ही युवक ढेर हो गया.
घटना के बाद लोगों ने अपराधकर्मियों का पीछा करना चाहा, लेकिन वे रिवॉल्वर लहराते हुए करमा क्षेत्र की ओर भाग गये. सूचना पर रामगढ़ एसपी अनीश गुप्ता व एसडीपीओ धनंजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. रामगढ़ थाना व कुजू ओपी की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया है. वहीं क्षेत्र में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.