27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग है

गिद्दी(हजारीबाग) : खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग है. वर्तमान में खेल का महत्व और भी बढ़ गया है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल टीम भावना व अनुशासन से खेली जाती है. हार-जीत खेल का हिस्सा है. खिलाड़ियों को इससे मायूस नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें अपने खेल के प्रति अनवरत ध्यान देना […]

गिद्दी(हजारीबाग) : खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग है. वर्तमान में खेल का महत्व और भी बढ़ गया है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है.

खेल टीम भावना व अनुशासन से खेली जाती है. हार-जीत खेल का हिस्सा है. खिलाड़ियों को इससे मायूस नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें अपने खेल के प्रति अनवरत ध्यान देना चाहिए. सीसीएल कंपनी कोयला उत्पादन के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दे रही है.

उक्त बातें गिद्दी सी में आयोजित सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कही. गिद्दी सी के पीओ उमेश शर्मा व गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने भी अपनी बातें रखी. स्वागत भाषण अरगडा क्षेत्र के एसओपी एनके श्रीवास्तव ने दिया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री अहमद ने झंडोत्तोलन किया.

संचालन मेघा जैन ने किया. मौके पर सीसीएल कंपनी के खेल पदाधिकारी आदिल हुसैन, डॉ पीसी हांसदा, अधिकारी एसबी राठौर, ज्योति कुमार, आरके त्रिपाठी, एनडी डे, निशा रंजन, सुमित यादव, संजीव कुमार, कौशिक दत्ता, मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, एसके शर्मा, धनेश्वर तुरी, सैनाथ गंझू, अरुण कुमार सिंह, रंजीत पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, करुण सिंह, संजीत सागर, जन्मेजय सिंह, मनोकामना सिंह, जयप्रकाश पटेल, गोपाल राम, गौतम बनर्जी, तूफानी राम, शिक्षक उदयशंकर, सुरक्षा पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण महतो, बीडी राम, मो हजरत, निर्भय शंकर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें