बलसगरा : डाड़ी प्रखंड अंतर्गत रबोध पंचायत के कोदवे रोयांग में गुरुवार को वज्रपात से महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी और तीन महिलाएं घायल हो गयीं.
जानकारी के अनुसार, रोयांग निवासी सारो देवी (35) पति गोपाल चौधरी, गुनवा देवी (30) पति लालदेव महतो, सुनीता देवी (29)पति राजकुमार महतो, गीता देवी (26)पति चंद्रदेव महतो दरहवा (मोरिया छापर) खेत में गोबर फेंकने गयी थी. इसी क्रम में वज्रपात से सारो देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिग होम में चल रहा है. गुनवा देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सारो देवी अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गयी हैं. इस घटना से गांव में मातम है. ग्रामीणों ने प्रखंड अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है.