सिम कार्ड के जरिये आरोपी तक पहुंची पुलिसगिरफ्तार युवक ने किये कई खुलासे, जांच में जुटी पुलिसगोला. गोला पुलिस ने एमसीसी के नाम पर अजय कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के सामने उस युवक ने कई खुलासे किये है. अजय कुमार को पिछले एक पखवारे से 9155830609 से फोन व एसएमएस कर पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी. एसएमएस में कहा गया है कि अजय कुमार अगर तुमको जिंदा रहना है, तो पांच लाख रुपया कल तक तुम देगा और अगर किसी को तुम बोला तो गोली मार देंगे. कल तक का टाइम है तेरे पास मेरा आदमी 24 घंटा तेरे ऊपर नजर रखा हुआ है. जल्दी से बोला यस, नो. नहीं तो घर घुस कर गोली मार देंगे. कोई होशियारी मत करना. नीचे एमसीसी लिखा हुआ है. जिस कारण डर के मारे अजय इस घटना का जिक्र नहीं कर पाये. अंतत: उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को लिखित रूप से दी. तत्पश्चात पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. सबसे पहले पुलिस ने सिम कार्ड बेचने वाले को पकड़ थाना ले आयी. इसके बाद उसने दीपक रब्बानी का नाम बताया. तत्पश्चात दीपक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने बताया कि वह लिखना पढ़ना नहीं जानता है. इस सिम का प्रयोग गोला के एक युवक द्वारा किया जा रहा था. पुलिस अब इस युवक को खोज रही है. इसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले का उद्भेदन होगा. साथ ही डीएसपी अरविंद कुमार वर्मा भी गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर मामले का उजागर करने में जुटे हुए है. उधर, अजय के पूरा परिवार दहशत के साया में रह रहा है.
BREAKING NEWS
एमसीसी बता रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार
सिम कार्ड के जरिये आरोपी तक पहुंची पुलिसगिरफ्तार युवक ने किये कई खुलासे, जांच में जुटी पुलिसगोला. गोला पुलिस ने एमसीसी के नाम पर अजय कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के सामने उस युवक ने कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement