17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….ट्रक चालकों ने चालान काटने का विरोध किया

समाचार का फोटो फाइल 6पीटीआर में अवैध चालान की कापी, 6पीटीआर-ए में विरोध करते ट्रक चालकपतरातू. पतरातू क्षेत्र के टर्बो ट्रक चालकों द्वारा अवैध चालान काटने का विरोध किया गया. ट्रक मालिकों द्वारा कहा गया कि पिठोरिया में नावाडीह, कांची का चालान काटा जा रहा है, जो नाजायज है. उनका कहना है कि जहां बालू […]

समाचार का फोटो फाइल 6पीटीआर में अवैध चालान की कापी, 6पीटीआर-ए में विरोध करते ट्रक चालकपतरातू. पतरातू क्षेत्र के टर्बो ट्रक चालकों द्वारा अवैध चालान काटने का विरोध किया गया. ट्रक मालिकों द्वारा कहा गया कि पिठोरिया में नावाडीह, कांची का चालान काटा जा रहा है, जो नाजायज है. उनका कहना है कि जहां बालू की लोडिंग होती है वहीं पर चालान कटना चाहिए. पिठोरिया में डंपर से दो हजार चार सौ, टर्बो से 960, ट्रक डाला गाड़ी से 1800 व ट्रैक्टर से छह सौ रुपये चालान काटा जाता है. चालकों द्वारा जिला प्रशासन से स्थानीय स्तर पर चालान काटने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा चालान देने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति है. कई ट्रक मालिक तो चालान के कारण गाड़ी का परिचालन भी बंद कर चुके हैं. मौके पर जिप सुरेश महतो पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ट्रक मालिकों की शिकायत के बाद उन्होंने सीओ रितेश जायसवाल से दूरभाष पर बात की. सीओ द्वारा कहा गया कि इस संबंध में उपायुक्त से मिले दिशा निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पूर्व मुखिया कमालुद्दीन, मनोज ठाकुर, रियाजुल, महबूब आलम, जावेद, मजीद, विनोद कुमार, गुडडू सिंह, अरविंद पोद्दार, शेखर, पनग ओझा, प्रमोद यादव, बबलू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें