27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में छापा, तीन युवक-युवती पकड़ाये

रामगढ़/कुजू : प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को रांची रोड स्थित होटल गणपति पैलेस में छापामारी की गयी. नेतृत्व एसडीओ केके राजहंस कर रहे थे. इस क्रम में होटल के अलग-अलग कमरे से तीन युवक व तीन युवतियों को पकड़ा गया. वहीं होटल के पार्किग से तीन मोटरसाइकिल होंडा साइन (जेएच 02एडी/4264), अपाची (जेएच 02जेड/6874) […]

रामगढ़/कुजू : प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को रांची रोड स्थित होटल गणपति पैलेस में छापामारी की गयी. नेतृत्व एसडीओ केके राजहंस कर रहे थे. इस क्रम में होटल के अलग-अलग कमरे से तीन युवक व तीन युवतियों को पकड़ा गया.
वहीं होटल के पार्किग से तीन मोटरसाइकिल होंडा साइन (जेएच 02एडी/4264), अपाची (जेएच 02जेड/6874) व पल्सर (जेएच 09एन/8409) पुलिस द्वारा जब्त किया गया. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. गिरफ्तार युवक-युवतियों को पुलिस कुजू ओपी ले आयी. जहां अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल आरक्षी उपाधीक्षक अशोक कुमार व ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद पूछताछ कर रहे हैं.
जांच टीम में वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर दिलीप कुमार मंडल, वाणिज्य कर पदाधिकारी जीएस कपरदार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अभयकांत कुमार व अमरजीत कुमार, सीओ रामगढ़ कुंवर सिंह पाहन, सीओ गोला कामिनी कौशल लकड़ा शामिल थे.
बाद में कुजू ओपी को सूचना देने पर ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद सदल-बल होटल पहुंचे. जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अशोक कुमार भी होटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बाद में अधिकारियों ने होटल का कमरा नंबर 102, 107 व 108 को सील कर दिया गया.
होटल के बाहर भीड़ लग गयी
छापामारी में तीन युवक-युवतियों के पकड़े जाने की सूचना पर होटल के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो गये. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे.
पुलिस को नहीं दी गयी थी सूचना
जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के अनुसार उन्हें होटल के संबंध में सूचना मिल रही थी. उसी आधार पर उपायुक्त अबु इमरान ने एक जांच दल का गठन किया. जांच दल में प्रशासनिक अधिकारियों समेत वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारियों को रखा गया था.
जांच दल गठन व छापामारी की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी. छापेमारी के बाद अधिकारियों ने पुलिस दल को बुलाया.
कुजू ओपी में हुई प्राथमिकी
छापामारी के बाद देर संध्या कुजू ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी अनैतिक देह व्यापार के मामले में दर्ज की गयी है. प्राथमिकी होटल मालिक महावीर अग्रवाल, मैनेजर रिक्की कुमार मंडल तथा तीनों युवक व युवतियों पर दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें