21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..छत तोड़ दो दुकान में चोरी

फोटो – 29 घाटो -2 केदला तीन न. स्थित मुस्कान इलेक्ट्रोनिक दुकान जहां हुई चोरी घाटोटंाड़. केदला तीन नंबर मोड़ में बीती रात अपराधियों ने दो दुकानों का छत तोड़ कर करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केदला तीन नंबर मोड़ स्थित मुस्कान इलेक्ट्रॉनिक दुकान में […]

फोटो – 29 घाटो -2 केदला तीन न. स्थित मुस्कान इलेक्ट्रोनिक दुकान जहां हुई चोरी घाटोटंाड़. केदला तीन नंबर मोड़ में बीती रात अपराधियों ने दो दुकानों का छत तोड़ कर करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केदला तीन नंबर मोड़ स्थित मुस्कान इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रविवार की देर रात चोरों ने एसबेस्टस शीट की छत को तोड़ कर दुकान में घुस गये . दुकान में रखे कीमती म्यूजिक सिस्टम , बिजली के तार , स्वीच , मोबाइल चार्जर , बैटरी ,आदि निकाल लिये .मुस्कान इलेक्ट्रॉनिक दुकान हुरदाग निवासी पिंटू करमाली की है वहीं बगल के माही पान दुकान का भी छत तोड़ कर अपराधी दुकान के अंदर से साबुन , बिस्कुट आदि समान सहित काउंटर में रखे दो हजार नकद निकाल लिये . दोनों दुकान मिला कर चोर करीब 50 हजार रूपये की चोरी किये . दुकानदार को खबर सोमवार को तब लगी जब वह दुकान खोलने आया . मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें