22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर को 26 कामगार होंगे रिटायर

उरीमारी. बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से कुल 26 लोग सेवानिवृत्त होंगे. इनमें सौंदा डी के वरीय वरीय प्रबंधक सतीश कुमार, बिरसा से जयप्रकाश पांडेय, महाप्रबंधक कार्यालय से कार्यालय अधीक्षक सुरेश सिंह व उरीमारी परियोजना से कार्यालय अधीक्षक बैजनाथ सिंह शामिल शामिल हैं. इसके अलावा भुरकुंडा से पीटमैन एसके दुबे, रमेश चंद्र निगम, मुन्नीलाल […]

उरीमारी. बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से कुल 26 लोग सेवानिवृत्त होंगे. इनमें सौंदा डी के वरीय वरीय प्रबंधक सतीश कुमार, बिरसा से जयप्रकाश पांडेय, महाप्रबंधक कार्यालय से कार्यालय अधीक्षक सुरेश सिंह व उरीमारी परियोजना से कार्यालय अधीक्षक बैजनाथ सिंह शामिल शामिल हैं. इसके अलावा भुरकुंडा से पीटमैन एसके दुबे, रमेश चंद्र निगम, मुन्नीलाल साहू, सुखदेव उरांव, सितलिया रविदास, उमा देवी, कौलेश्वर कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, एतवा उरांव, दशरथ बेदिया, जगनारायण बेदिया, एसके सरकार, डोमन बेदिया, सरलू बेदिया, जयबीर पासवान, सौंदा डी कोलियरी से लालजी केवट, माइनिंग सरदार रोहिणी, रामप्रवेश सिंह, खदेरु हरिजन, उरीमारी कोलियरी से सुरेंद्र, लाल बिहारी मिस्त्री, जहरुन निशा, सेंट्रल सौंदा से खगेश्वर प्रसाद, सयाल डी परियोजना से रामप्रवेश सिंह, प्रवील मिस्त्री, क्षेत्रीय कर्मशाला भुरकुंडा से विश्वनाथ करमाली शामिल हैं. उक्त जानकारी एसओपी वीएसपी सिन्हा ने दी है. बताया कि सभी को 31 दिसंबर को सयाल स्थित रेस्ट हाउस में समारोह आयोजित कर विदाई दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें