27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल ने मांडू विस क्षेत्र से दूसरी बार जीत हासिल की

गिद्दी(हजारीबाग).मांडू विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के जयप्रकाश भाई पटेल ने दूसरी बार जीत हासिल की है. उसने इस बार रिकॉर्ड मत हासिल कर भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को हराया है. झारखंड में इस बार विस चुनाव में अधिकांश मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उपमुख्यमंत्री सहित कई दलों के दिग्गज नेता पराजित हो गये हैं, […]

गिद्दी(हजारीबाग).मांडू विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के जयप्रकाश भाई पटेल ने दूसरी बार जीत हासिल की है. उसने इस बार रिकॉर्ड मत हासिल कर भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को हराया है. झारखंड में इस बार विस चुनाव में अधिकांश मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उपमुख्यमंत्री सहित कई दलों के दिग्गज नेता पराजित हो गये हैं, लेकिन जयप्रकाश भाई पटेल अपनी सीट बचाने में सफल रहे. इस राजनीतिक दृष्टिकोण से झामुमो के कार्यकर्ता व नेता काफी उत्साहित है.

स्व टेकलाल महतो ने मांडू विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार जीत हासिल की थी. उनके निधन के बाद जयप्रकाश भाई पटेल ने मांडू विधानसभा के उपचुनाव में पहली बार जीत हासिल की थी. उस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के कुमार महेश सिंह को ही पराजित किया था. उन्हें उस वक्त 50 हजार से अधिक मत मिले थे, लेकिन इस चुनाव में 78427 मत मिले हैं. मांडू विधानसभा क्षेत्र में इतना अधिक मत किसी भी उम्मीदवार को अब तक नहीं मिला है.

मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में उन्हें अपेक्षित मत मिले हैं, लेकिन डाड़ी व चुरचू के मतदाताओं ने उनकी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. झामुमो के कार्यकर्ताओं ने उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत की और रणनीति के तहत कार्य किये. झामुमो का संगठन पूरे मांडू विधानसभा क्षेत्र में मजबूत है. मासस ने इस बार उन्हें अपना समर्थन दिया था और अल्पसंख्यक मतदाता भी खुल कर उनके पक्ष में मतदान किये थे. इसका लाभ उन्हें चुनाव में मिला. यह बात झामुमो के कार्यकर्ता भी मानते हैं. उनकी जीत से मासस के कार्यकर्ता व अल्पसंख्यक वोटर भी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें