कुजू : रैली में शामिल कुजू.यूनिवर्सल प्लानेट पब्लिक स्कूल, करमा के शिक्षक व बच्चों ने सोमवार को जागरूकता रैली निकाली. जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर मेन रोड करमा, राजकीय मध्य विद्यालय, बरमसिया होते हुए पुन: विद्यालय जा कर समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि कुमार महतो ने किया.
बच्चों ने मतदाताओं से नौ दिसंबर को अपने बूथ केंद्र जा कर मतदान करने का आग्रह किया. रैली में डोमन ठाकुर, कामेश्वर उर्फ गुड्डू वर्मा, शशि ठाकुर, महेश महतो, संतू विश्वकर्मा, पूजा गुप्ता, मंजू ठाकुर, अफसाना खातून, अमृत रविदास, अर्चना आदि शामिल थे.