रामगढ़ : निदेशक स्वास्थ्य सेवा सह राज्य सर्विलेंस पदाधिकारी (आइडीएसपी) डॉ रमेश प्रसाद 29 जून को सिविल सजर्न कार्यालय पहुंचे. डॉ प्रसाद ने आकस्मिक बीमारी के संबंध की तैयारी को लेकर पूछताछ की.
बताया कि किसी भी बीमारी की सूचना पर उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सूचना दी जाती है. बीमारी पर रोक लगाने में असमर्थ होने पर प्रदेश व केंद्रीय टीम को सूचना देकर बुलाया जाता है. उनका काम अज्ञात व आकस्मिक होनेवाली बीमारियों की सूचना देना है. मौके पर सीएस डॉ विजय कुमार सिंह, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद आदि उपस्थित थे.