35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शिक्षक के भरोसे हैं एक हजार छात्र

गोला : सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है. शिक्षा के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. बावजूद विद्यालयों में शिक्षा की कमी है. गोला एसएस उच्च विद्यालय में एक शिक्षक के भरोसे हैं एक हजार छात्र. जानकारी के अनुसार विद्यालय में […]

गोला : सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है. शिक्षा के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. बावजूद विद्यालयों में शिक्षा की कमी है.

गोला एसएस उच्च विद्यालय में एक शिक्षक के भरोसे हैं एक हजार छात्र. जानकारी के अनुसार विद्यालय में 23 शिक्षकों एवं एक प्राचार्य का यूनिट(पद) है. जिसमें उच्च विद्यालय में सिर्फ किरण कुमारी के भरोसे लगभग एक हजार छात्र हैं. इससे पूर्व अन्य शिक्षक या तो सेवानिवृत्त हो गये या फिर उनका स्थानांतरण हो गया है.

इस विद्यालय की स्थापना 1940 ई में हुई थी. इससे पढ़ कर कई विद्यार्थी आइएएस, आइपीएस सहित बड़े पदों पर काबिज हैं. इस विद्यालय को प्लस टू में तब्दील किया गया है. वर्तमान में शिक्षक के अभाव में विद्यालय की स्थिति बदतर हो गयी है.

छात्र इस विद्यालय में नामांकन कराने से कतरा रहे हैं और अपना नामांकन दूसरे विद्यालय में कराने को मजबूर हैं. विद्यालय में एनसीसी, एस्काउट, कम्प्यूटर समेत अन्य शिक्षकों का अभाव है.

शिक्षक के अभाव में पढ़ाई बाधित है. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र में विभाग के द्वारा बरियातु, मुरपा, सुतरी, बंदा, संग्रामपुर, मुरूडीह, मगनपुर, बरलंगा, रकुआ आदि मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में तब्दील किया गया है. विद्यालयों में शिक्षकों को पदस्थापित नहीं किया गया है. जिस कारण छात्र ट्यूशन पढ़ कर परीक्षा में शामिल होते है. वहीं गरीब छात्र राशि के अभाव में ट्यूशन नहीं पढ़ पाते हैं. जिस कारण परीक्षा में असफल होते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें