रामगढ़ : 28 वर्ष के बाद सीसीएल प्रबंधन ने सीसीएल सौंदा डी कोलियरी के अशोक कुमार सिंह को बरखास्त कर दिया था. इससे नाराज अशोक सिंह ने अपनी पत्नी के साथ झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा की है. गौरतलब हो कि अशोक कुमार सिंह (पिता स्व सूबेदार सिंह) को वर्ष 1980 में पिता के स्थान पर नौकरी मिली थी.
इसके बाद अशोक सिंह ने वर्ष 1984 तक सीसीएल सौंदा में नौकरी की. इस दौरान वे बीमारी के कारण घर चले गये. वापस आने पर फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ ज्वाइनिंग के लिए अधिकारी के पास गये, लेकिन उनका ज्वाइनिंग नहीं किया गया. इसके बाद आज तक वे ज्वाइनिंग के लिए यहां-वहां दौड़ लगाते रहे.
इधर, 28 वर्ष के बाद 2014 में सीसीएल प्रबंधन ने उन्हें बरखास्त करने की सूचना दी. इससे श्री सिंह काफी निराश हैं. श्री सिंह ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा है और आत्मदाह की धमकी दी है.