मांडू : झारखंड राज्य निर्माण के 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी झारखंडवासी गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं. उक्त बातें पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में पार्टी द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है.
उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी वाम दलों को एक साथ मिल कर अगस्त में पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू करने की घोषणा की. इसके पूर्व पार्टी के लोग मांडूडीह पार्टी कार्यालय से रैली के रूप में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.
यहां रैली धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता व संचालन प्रखंड सचिव साबीर अंसारी ने किया.
धरना-प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सचिव मंगल सिंह ओहदार, एआइवाइएफ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, डॉ रजी अहमद, नरेश प्रसाद, दुखन महतो, विनय कुमार झा, कुलेश्वर साव, तुलसी साव, संतोष कुमार, नेमन यादव, धनीनाथ, हरिनारायण कुशवाहा, मुमताज अहमद, इम्तियाज अहमद आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर वीरू सिंह, किशोरी गुप्ता, बालेश्वर रजवार, मोबीन अंसारी, अब्दुल वारिक, निजामुद्दीन कुरैशी, मो समीउल्लाह, हाजी अब्दुल, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.