सहमति के बाद ठेका मजदूरों का आंदोलन समाप्त समाचार का फोटो फाइल 20पीटीआर-सी में संबोधित करते सांसद जयंत सिन्हापतरातू.ठेका श्रमिक समन्वय समिति के तत्वावधान में चौथे दिन भी मजदूरों का आंदोलन जारी रहा. सोमवार को धरना स्थल पर सांसद जयंत सिन्हा पहुंचे. श्री सिन्हा ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होगा. अगर झारखंड में हमारी सरकार बनती है, तो अत्याचार को समाप्त किया जायेगा. भाजपा सरकार में पीटीपीएस प्लांट का विकास होगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों का स्थायीकरण किया जायेगा व प्लांट का विकास होगा. मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि 240 दिन काम करनेवाले स्थायी मजदूर होते हैं. यहां के ठेका श्रमिक 20-25 वर्षों से मजदूरी का कार्य कर रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होना चाहिए. मौके पर डॉ संजय सिंह, बालेश्वर कुमार, विनोद कुमार, अशोक साव, मोती नारायण सिंह, अनिल राय, जगतार सिंह, टुकेश्वर महतो, भोला सिंह कुशवाहा, देवेंद्र कुमार, सुमन सिंह, अनिकेत आनंद, सूरज कुमार, रवि रंजन, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे. प्रबंधन के साथ वार्ता विफल : फोटो फाइल 20पीटीआर में वार्ता में शामिल एसडीओ व अन्यमजदूरों के आंदोलन को लेकर बीती देर रात प्रबंधन द्वारा वार्ता के लिए मजदूर प्रतिनिधियों को बुलाया गया. वार्ता में एसडीओ केके राजहंस, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, थाना प्रभारी राजेश मंडल, पीटीपीएस महाप्रबंधक बच्चू नारायण, टीएस प्रभाकर झा, डीडीए साकेत बिहारी सिंह, डीजीएम एसएन प्रसाद, मुख्य अभियंता अक्षय कुमार, सीआइएसएफ सहायक कमांडेंट जय भगवान समेत मजदूर प्रतिनिधियों में अशोक महतो, बालदेव महतो, ललन सिंह, नरेश महतो, सुरेश साव, विगन महली, अभय राय शामिल थे. मजदूर नियुक्ति पत्र लेने पर अड़े थे. स्थानीय प्रबंधन द्वारा कहा गया कि यह स्थानीय स्तर की बात नहीं है. घंटों वार्ता के बाद भी बात नहीं बनी. बाद में बोर्ड मुख्यालय में मजदूरों के साथ वार्ता का निर्णय लिया गया. जिसके तहत सोमवार मजदूर प्रतिनिधि बोर्ड मुख्यालय वार्ता के लिए गये. सहमति के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णयसोमवार को बोर्ड मुख्यालय में हुई प्रबंधन व मजदूर प्रतिनिधियों की वार्ता के बाद मजदूरों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है. वार्ता में तीन बिंदुओं पर सहमति बनी. इसके तहत 21 अक्तूबर को पीटीपीएस में रिक्तियां निकाली जायेंगी, जिसमें ठेका मजदूरों को प्राथमिकता दी जायेगी. वार्ता में सीएमडी एसएन वर्मा, संयुक्त सचिव सतीश प्रसाद सिन्हा, ऊर्जा उत्पादन निगम के निदेशक सुधांशु कुमार, महाप्रबंधक बच्चू नारायण, प्रभाकर झा, डीडीए साकेत बिहारी सिंह समेत मजदूर प्रतिनिधियों में अशोक महतो, बालदेव महतो, ललन सिंह, नरेश महतो, सुरेश साव, विगन महली, मो हबीब, महावीर साव, सैनाथ महतो आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
लीड) मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होगा : जयंत सिन्हा
सहमति के बाद ठेका मजदूरों का आंदोलन समाप्त समाचार का फोटो फाइल 20पीटीआर-सी में संबोधित करते सांसद जयंत सिन्हापतरातू.ठेका श्रमिक समन्वय समिति के तत्वावधान में चौथे दिन भी मजदूरों का आंदोलन जारी रहा. सोमवार को धरना स्थल पर सांसद जयंत सिन्हा पहुंचे. श्री सिन्हा ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होगा. अगर झारखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement