हेडिंग-दो दुकानें व दो गोदाम सीलएक पर हुई प्राथमिकी फोटो फाइल 16आर-सी-जांच करते एसडीओ केके राजहंस, 16आर-डी-दुकान सील करते प्रशासनिक पदाधिकारी.रामगढ़. जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को एसडीओ केके राजहंस के नेतृत्व में रामगढ़ शहर के पटाखा दुकानों व गोदामों में तीन टीमों ने छापामारी की. इससे पटाखा दुकानदारों में हड़कंप मच गया. छापामारी की सूचना मिलते ही कुछ दुकानदार अपनी दुकानें छोड़ और कुछ दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिरा कर भाग गये. टीम ने नेहरू रोड, चट्टी बाजार व लोहार टोला क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया. जिन दुकानों में छापामारी की गयी, उसमें लगभग सभी दुकानदारों के पास आवश्यक कागजात नहीं थे. छापामारी के दौरान चट्टी बाजार स्थित श्रवण कुमार की दुकान व गोदाम को प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया. इसमें भारी मात्रा में पटाखे पाये गये. इसके बाद श्रवण कुमार के गोदाम को सील कर दिया गया. श्रवण कुमार पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. दुकानें बंद कर भाग गये दुकानदार : प्रशासन द्वारा की गयी छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया था. कुछ दुकान शटर गिरा कर भाग गये. प्रशासन ने उसे सील कर दिया. सील किये गये दुकानों में सूरज महतो व अजय जायसवाल शामिल हैं. इनसे प्रशासन ने दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. घनी आबादी में किया गया है पटाखे का भंडारण : लोहार टोला, नेहरू रोड व बंगाली टोला में घनी आबादी के बीच के मकानों में भारी मात्रा में पटाखे को भंडारण किया गया है. भंडारण का लाइसेंस लगभग किसी के पास नहीं है. जिनके पास पटाखे की बिक्री का लाइसेंस है उसने भी निर्धारित मात्रा से कहीं अधिक पटाखे का अवैध भंडारण कर रखा है. वर्ष 2010 में दीपावली के मौके पर ही लोहार टोला के गोदाम में आग लग गयी थी. इसमें गर्भवती महिला की मौत हो गयी थी. छापामारी में शामिल अधिकारी : एसडीओ केके राजहंस के नेतृत्व में छापामारी दल में कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह, वाणिज्य कर पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, सुनील कुमार चौबे, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह, खनन निरीक्षक दारोगा राय समेत पुलिस बल के जवान व अधिकारी शामिल थे.
लीड) रामगढ़ के पटाखे दुकानों में छापामारी
हेडिंग-दो दुकानें व दो गोदाम सीलएक पर हुई प्राथमिकी फोटो फाइल 16आर-सी-जांच करते एसडीओ केके राजहंस, 16आर-डी-दुकान सील करते प्रशासनिक पदाधिकारी.रामगढ़. जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को एसडीओ केके राजहंस के नेतृत्व में रामगढ़ शहर के पटाखा दुकानों व गोदामों में तीन टीमों ने छापामारी की. इससे पटाखा दुकानदारों में हड़कंप मच गया. छापामारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement