चैनपुर (रामगढ़) : मांडू प्रखंड के बदगांव में मंगलवार रात शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पोलिना देवी ने अपने पति कल्पू करमाली (65) की रॉड से मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद भाग रही पोलिना देवी को ग्रामीणों ने धर-दबोचा. कल्पू करमाली सीसीएल से सेवानिवृत्त थे.
वह अपनी तीसरी पत्नी पोलिना देवी के साथ बदगांव में रह रहे थे. मंगलवार रात पोलिना देवी ने चिकन बनाया. चिकन के साथ शराब पीने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच पत्नी ने लोहे के रॉड से पति के सिर पर कई बार प्रहार कर दिया. शोर सुन कर पड़ोसी आये व उसे बगल घर स्थित दूसरी पत्नी के घर ले गये. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.