रामगढ़ : नयीसराय में सोमवार को स्नान करने के क्रम में दामोदर नद में लापता छह बच्चे में एक का शव बरामद कर लिया गया है. मंगलवार की सुबह कैथा स्थित दामोदर नदी के एक चट्टान में फंसे शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.
पुलिस शव को थाना लायी है. शव की पहचान विजेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र अक्षय विश्वकर्मा के रूप में की गयी है. लापता पांच शव की खोज के लिए पुलिस-प्रशासन ने अभियान चला रखा है. दामोदर नदी के बोरोबिंग, लोधमा, रजरप्पा आदि क्षेत्र में शव की खोज की जा रही है. इस संबंध में एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि लापता बच्चों की खोज में दामोदर नदी से सटे गांवों के ग्रामीण व स्थानीय तैराक की मदद ली जा रही है. इस कार्य में क्षेत्र का जनप्रतिनिधि का भी साथ मिल रहा है.
पेटरवार से गोताखोर मंगाया जा रहा है : एसपी
एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि पेटरवार बोकारो से विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाया गया है. दामोदर के किनारे संभावित इलाके में लापता की खोज की जा रही है. एकाएक नदी में पानी बढ़ने से बचने के लिए नदी के किनारे सूचना लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सीसीएल से भी गोताखोर मांगा गया है. साथ ही पुलिस द्वारा टय़ूब आदि की व्यवस्था की जा रही है.