हेडलाइन….कोई हताहत नहीं, भाग निकले चोर रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट सुरक्षा गार्डों व कोयला चोरों के बीच बुधवार सुबह झड़प हुई. कोयला चोरों ने सुरक्षा गार्डों पर जम कर पत्थरबाजी की. तत्पश्चात बचाव में सुरक्षा गार्डों ने एक राउंड गोली चलायी. तत्पश्चात कोयला चोर घटना स्थल से भाग गये. उधर सुरक्षागार्डों ने एक दर्जन स्कूटर व एक दर्जन मोटरसाइकिल एवं दर्जनों साइकिल को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि महाप्रबंधक अजीत कुमार चौधरी के निर्देश पर पिछले कई दिनों से रजरप्पा क्षेत्र में कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में रजरप्पा प्रोजेक्ट एवं वाशरी की सुरक्षा गश्ती द्वारा सेक्शन एक वाशरी डंपिंग यार्ड व लोडिंग प्वाइंट में छापामारी की गयी. यहां बड़ी संख्या में चोरों द्वारा कोयला चोरी की जा रही थी. जहां भगदड़ मच गयी. तत्पश्चात कोयला चोर हॉल रोड में जमा हो गये और सुरक्षा गार्डों में पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षा गार्डों द्वारा बचाव में गोली चलायी गयी. लेकिन किसी की हताहत की सूचना नहीं है. इसकी पुष्टि सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने की है. अभियान में सुरक्षा विभाग के प्रधान सुरक्षा प्रहरी अमरनाथ पासवान, महेंद्र मांझी, सहदेव महतो, शिवधर महतो, राजा राम टुडू सहित कई शामिल थे.
लीड) कोयला चोरों ने पत्थरबाजी की, सुरक्षा गार्डों ने एक राउंड गोली चलायी
हेडलाइन….कोई हताहत नहीं, भाग निकले चोर रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट सुरक्षा गार्डों व कोयला चोरों के बीच बुधवार सुबह झड़प हुई. कोयला चोरों ने सुरक्षा गार्डों पर जम कर पत्थरबाजी की. तत्पश्चात बचाव में सुरक्षा गार्डों ने एक राउंड गोली चलायी. तत्पश्चात कोयला चोर घटना स्थल से भाग गये. उधर सुरक्षागार्डों ने एक दर्जन स्कूटर व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement