जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी देने का आरोप भूख हड़ताल में राकोमयू भी शामिल होगी भुरकुंडा. पटेल नगर भुरकुंडा क्षेत्र में सीसीएल के ट्रांसफारमर से होने वाले अवैध कनेक्शन का मामला तूल पकड़ने लगा है. कोलफिल्ड मजदूर यूनियन द्वारा अवैध कनेक्शन के विरुद्ध शिकायत के बाद सीसीएल प्रबंधन ने सात अगस्त को कनेक्शन काटने की कार्रवाई की थी. उस दौरान काफी विरोध का सामना भी कर्मियों को करना पड़ा था. इधर, पटेल नगर निवासी यूनियन के केंद्रीय सचिव उदय कुमार सिंह ने भुरकुंडा थाना को आवेदन देकर पटेल नगर के मुखिया के विरुद्ध जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दिये जाने के बाबत लिखित सूचना दी है. श्री सिंह ने कहा है कि अवैध कनेक्शन के मामले में यूनियन द्वारा 13 अगस्त से पीओ ऑफिस भुरकुंडा के समक्ष भूख हड़ताल की घोषणा की गयी थी. इस आलोक में सीसीएल प्रबंधन ने अवैध कनेक्शन को काटने का काम किया है. धमकी के बाबत मुखिया विमल राय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है. मैंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. दूसरी ओर, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के भुरकुंडा शाखा सचिव रामाकांत दुबे ने पीओ भुरकुंडा को पत्र लिख कर कहा है कि कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मियों के साथ लोगों द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व अवैध कनेक्शन के मामले में घोषित 13 अगस्त से भूख हड़ताल में यूनियन भी शामिल होगी.
अवैध कनेक्शन के मामले ने तूल पकड़ा
जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी देने का आरोप भूख हड़ताल में राकोमयू भी शामिल होगी भुरकुंडा. पटेल नगर भुरकुंडा क्षेत्र में सीसीएल के ट्रांसफारमर से होने वाले अवैध कनेक्शन का मामला तूल पकड़ने लगा है. कोलफिल्ड मजदूर यूनियन द्वारा अवैध कनेक्शन के विरुद्ध शिकायत के बाद सीसीएल प्रबंधन ने सात अगस्त को कनेक्शन काटने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement