8बीएचयू-5-दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते अतिथि.भुरकुंडा.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था एसपायर कोचिंग की शाखा का उदघाटन शुक्रवार को पटेल नगर भुरकुंडा में किया गया. उदघाटन जुबिली कॉलेज के प्राचार्य आरके दास व जेएम कॉलेज के प्राचार्य आरएन सिंह ने किया. अतिथियों ने कहा कि कोयलांचल में विगत कई वर्षों से यह संस्था बच्चों को उनके कैरियर के प्रति तराश रही है. नयी शाखा खुलने से बच्चों को और सहूलियत होगी. कोचिंग के निदेशक रत्नेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देते हुए उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाना संस्था का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि अगस्त माह में नामांकन पर 10 प्रतिशत की रियायत दी गयी है. अतिथियों ने संस्था के सफल विद्यार्थी आनंद (सीआइएसएफ), प्रदीप, बैजनाथ (एनसीएल), सद्दाम, बबलू, पूर्वा (सीआरपीएफ), सुरेंद्र (एसबीआइ), मुन्ना, अमित (रेलवे), राज हेंब्रम (सीआइएसएफ) को सम्मानित किया गया. मौके पर केडी सिंह, मुखिया प्रमीला दुबे, नारायण शर्मा, अवधेश सिंह, विपुल पटेल, उदय सिंह, अमरेश सिंह, प्रवीण राजगढि़या, डॉ राजेश कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एसपायर कोचिंग सेंटर का उदघाटन
8बीएचयू-5-दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते अतिथि.भुरकुंडा.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था एसपायर कोचिंग की शाखा का उदघाटन शुक्रवार को पटेल नगर भुरकुंडा में किया गया. उदघाटन जुबिली कॉलेज के प्राचार्य आरके दास व जेएम कॉलेज के प्राचार्य आरएन सिंह ने किया. अतिथियों ने कहा कि कोयलांचल में विगत कई वर्षों से यह संस्था बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement