रामगढ़ : शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इन वीर सपूतों के सपनों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनके सपनों को साकार करना है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने बुधवार को चुट्टूपालू घाटी के शहीद स्थल पर संकल्प सभा में कही.
Advertisement
शहीद स्थल को पर्यटन स्थल बनायें
रामगढ़ : शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इन वीर सपूतों के सपनों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनके सपनों को साकार करना है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने बुधवार को चुट्टूपालू घाटी के शहीद स्थल पर संकल्प सभा में कही. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि जंग-ए- आजादी की लड़ाई में आठ जनवरी 1858 को इन दोनों वीर सपूतों को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी. फांसी इसी बरगद के पेड़ पर दी गयी थी. यह दोनों वीर शहीद हम झारखंडवासियों के प्रेरणा स्रोत रहेंगे. उन्होंने झारखंड सरकार से शहीद स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की. कहा कि शहीद स्थल पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है.
झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी ने कहा कि झारखंड के स्कूल एवं कॉलेजों में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमरांव सिंह का नामकरण किया जाना चाहिए. सरकार को इनके परिवार के आश्रितों को स्वरोजगार एवं उचित मान सम्मान दिया जाना चाहिए. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने भी शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी.
मार्क्सवादी समन्वय समिति के मिथिलेश सिंह, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन के मोहम्मद मुशर्रफ ने भी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सगीर अंसारी, जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वली उल्लाह, एहसान अंसारी, अयूब अली, जैनुल हक, हाजी इकबाल हुसैन, औरंगजेब आलम, शकील अहमद, मोहम्मद मोइन अंसारी ने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement