17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम से कम पांच परिवार के सदस्यों को मतदान करने के लिए जागरूक करें

रामगढ़ : विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा लगभग हर संभव प्रयास किये जा रहे है. इसी क्रम में सोमवार को मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा रामगढ़ के छावनी फुटबॉल मैदान से सिदो-कान्हू मैदान तक मतदाता जागरूकता रैली […]

रामगढ़ : विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा लगभग हर संभव प्रयास किये जा रहे है. इसी क्रम में सोमवार को मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा रामगढ़ के छावनी फुटबॉल मैदान से सिदो-कान्हू मैदान तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

उपायुक्त श्री सिंह की अगुवाई में वरीय नोडल कार्मिक कोषांग से उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला के अन्य अधिकारी सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, आर्केस्ट्रा एवं छऊ नृत्य दल के सदस्य, आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लिया.
रैली के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बैंड समूह की बालिकाओं, छऊ नृत्य, आर्केस्ट्रा आदि माध्यमों से इतने मनमोहक तरीके से लोगों से मतदान करने की अपील की गयी. इसी के फलस्वरूप रैली द्वारा कुछ दूरी तय करते ही भारी संख्या में लोग रैली में शामिल होने लगे और देखते ही देखते लगभग 6000 से ज्यादा लोगों ने मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होकर लोगों से आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की. मतदाता जागरूकता रैली रामगढ़, छावनी परिषद अंतर्गत फुटबॉल मैदान से शुरू होकर सुभाष चौक से लोहार टोला होते हुए गोला रोड स्थित सिदो-कान्हू मैदान में समाप्त हुई.
सिदो कान्हू मैदान में श्री सिंह ने सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में लोकतांत्रिक परंपरा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवायी. रैली के दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का एक महापर्व है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा विभिन्न प्रयास कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है और इसी क्रम में आज इस मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया है. श्री सिंह ने रैली में मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के कम से कम पांच परिवारों के सदस्यों को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करें व सभी लोगों से आगामी 12 दिसंबर को मतदान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें