24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं को पंचायतों का आवंटन

पतरातू. प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रखंड स्तर पर कार्यों के निष्पादन के लिए व पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं के तकनीकी पर्यवेक्षण व मापी दर्ज करने के लिए कनीय अभियंताओं को पंचायतों का आवंटन किया गया. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप द्वारा प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता को पंचायतों का आवंटन किया गया. इसमें राकेश कुमार को […]

पतरातू. प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रखंड स्तर पर कार्यों के निष्पादन के लिए व पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं के तकनीकी पर्यवेक्षण व मापी दर्ज करने के लिए कनीय अभियंताओं को पंचायतों का आवंटन किया गया. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप द्वारा प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता को पंचायतों का आवंटन किया गया. इसमें राकेश कुमार को विधायक व 13वें वित्त (पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर) मद के कार्य के लिए सौंदा डी, कुरसे, चोरघरा, लपंगा, चैनगडा, डुडगी, घुटुवा, नयानगर घुटुवा, बरकाकाना, तेलियातु, कंडेर, रंजीत बहादुर सिंह को सांसद योजना के कार्य की मापी व निरीक्षण, विधायक व 13वें वित्त (पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर) मद के कार्य के लिए पालू, हफुआ, कोतो, सांकुल, पतरातू, सौंदा बस्ती, देवरिया बस्ती, पटेलनगर, जवाहरनगर, सुंदरनगर, सांकी, पाली, चिकोर, जयनगर, बारीडीह, बुध बाजार दोतल्ला, बुध बाजार चीफ हाउस, बुध बाजार इमलीगाछ, भुरकुंडा और अशोक कुमार दास को 13वें वित्त (पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर) कार्य के लिए सयाल उतरी, सयाल दक्षिणी, सयाल केके, सेंट्रल सौंदा, सीसीएल सौंदा, एके कोलियरी, बलकुदरा, लबगा, बीचा, हरिहरपुर, तालाटांड़, कटिया बस्ती, कटिया पंचमंदिर, हनुमानगढ़ी, शाह कॉलोनी, हेसला पंचायतों का आवंटन किया गया है. उक्त आवंटन तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें