गोला (रामगढ़) : गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में तीन दिन से जलापूर्ति ठप है. इससे नाराज हॉस्टल में रह रहे करीब सौ विद्यार्थियों ने गुरुवार को कॉलेज के मेन गेट में ताला जड़ दिया और हड़ताल पर बैठ गये. इस दौरान प्रथम सत्र की छात्रा नेहा बेहोश हो गयी. उसे रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हड़ताल के कारण छह घंटे तक पढ़ाई-लिखाई भी ठप रही. बाद में प्राचार्य पंकज कुमार ने विद्यार्थियों को लिखित आश्वासन दिया कि 22 नवंबर तक पानी की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. इसके बाद दोपहर दो बजे छात्रों ने हड़ताल समाप्त कर दी.
विद्यार्थियों ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां खत्म होने के बाद वे कॉलेज लौटे, तो पाया कि छात्रावास में पानी नहीं है. इसकी शिकायत प्राचार्य से की गयी, तो उन्होंने बताया कि मोटर खराब है. हालांकि, शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ. इससे परेशान विद्यार्थी बुधवार रात 9:30 से 12 बजे तक प्राचार्य और एचओडी कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे रहे. गुरुवार सुबह नौ बजे कॉलेज के मेन गेट में ताला जड़ दिया.
चार वक्त का खाना देने की बात थी, तीन बार ही देते हैं : इस कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर जेआइएस ग्रुप कोलकाता द्वारा किया जाता है. विद्यार्थियों ने बताया कि नामांकन के समय एक दिन में चार बार भोजन देने की बात कही गयी थी. लेकिन, तीन बार ही खाना मिलता है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने शाम में नाश्ता देने की मांग की है.
गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला
पानी की समस्या से प्रबंधन को अवगत कराया जा चुका है. परिसर में चार डीप बोरिंग से पानी की सप्लाई की जाती है. लेकिन बिजली की समस्या व लो वोल्टेज के कारण जलापूर्ति बाधित होती है. साथ ही जलस्तर भी काफी नीचे है. टैंकर से पानी मंगवाया जा रहा है.
पंकज कुमार, प्राचार्य, गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज