नयानगर : रेल के सफल परिचालन में सुरक्षा नियमों का पालन किया जाना सबसे जरूरी है. किसी भी सूरत पर कोताही सहन नहीं की जायेगी. यह बातें शुक्रवार को एडीआरएम कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर हाजीपुर के एचसी मीणा ने कही.
श्री मीणा ने कहा कि थोड़ी सी चूक से बड़े हादसे हो जाते हैं. कार्यो में ईमानदारी व सतर्कता बरतें, तभी दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी. उन्होंने सीआइसी सेक्शन के विभिन्न जगहों से आये अधिकारियों की भी समस्याएं सुनी. समस्याओं को दूर करने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया.
मौके पर सीनियर डीइइ धनबाद भारद्वाज चौधरी, डीइइ ओम शंकर प्रसाद, डीइइ सोनपुर प्रभात कुमार, डीइइ गया जेपी सिंह, डीइइ डालटनगंज गौरव मित्तल, सीटीपीसी रंजन प्रकाश, सीटीएफओ राजेश सिन्हा, सीनियर एसइ आरके प्रसाद, विनय कुमार, सुमंत मंडल, प्रेम सिंह, केके सिंह, प्रभात, जीसी आदि उपस्थित थे.