पतरातू : कांग्रेस के वरीय नेता बादशाह मुंशी (74) का शुक्रवार की शाम पीटीपीएस न्यू मार्केट स्थित आवास में निधन हो गया. बादशाह मुंशी पांच दशक से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय थे. हाल के दिनों में वह बीमार थे. बादशाह मुंशी की निधन की खबर से पीटीपीएस समेत पतरातू में शोक की लहर दौड़ गयी.
बादशाह मुंशी के बेटा मो जमीर व मो सलीम ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे अंतिम यात्रा निकलेगी. विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बादशाह मुंशी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही थे. शोक व्यक्त करने वालों में जयप्रकाश सिंह, कृष्णा सिंह, सुजीत कुमार पटेल, वारिस खान, नईम अंसारी, विनोद साव, नित्यानंद कुमार, अमरनाथ राम शामिल थे. बादशाह मुंशी के निधन की सूचना पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने उनके आवास पहुंच कर शोक व्यक्त किया. मौके पर मनोज परमार, राहुल रंजन, राजू कुमार, अशोक पाठक, ब्रजेश सिंह, चंदन कुमार, मनोज उपस्थित थे.