– कैरियर संवारने तक देखभाल व रख-रखाव का होगा जिम्मा
कुजू : खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा मांडू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुगिया के दो बालिकाओं का चयन खेल-कूद प्रतियोगिता में हुआ है. झारखंड सरकार द्वारा इन बच्चों के कैरियर संवारने तक उसकी देखभाल व रख-रखाव विभाग करेगा.
चयनित दोनों छात्राओं का मेडिकल जांच शनिवार को सिविल सर्जन रामगढ़ द्वारा किया गया, जिसमें उन्हें फिट पाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय राय ने बताया कि सुगिया निवासी पंचीत मुंडा की पुत्री ईषा कुमारी (12 वर्ष) तथा उगन मुंडा की पुत्री नेहा कुमारी (12 वर्ष) दोनों विद्यालय में छठी कक्षा में अध्ययनरत हैं. दोनों बच्चे शुरू से शिक्षा के प्रति काफी गंभीर रहे हैं. विद्यालय में उनका प्रदर्शन भी बेहतर रहा है.
सरकार जब गांवों से चुनकर ऐसी प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन करती है तो लोगों को काफी खुशी मिलती है. साथ ही एक दूसरे के अंदर जोश भरने के साथ अन्य बच्चों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करता है. विद्यालय के प्राचार्य श्री राय एवं शिक्षकगण तथा आस-पास के लोगों ने खुशी का इजहार किया और छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बताया जाता है कि सरकार ने पहले विद्यालय, जिला व राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें जिले के दस छात्राओं का चयन किया गया है. इसमें सुगिया के ईषा व नेहा भी शामिल हैं.
बधाई देने वालों में प्राचार्य संजय राय, शिक्षक राधा रानी कुमारी, नेमावती कुमारी, आरती कुमारी, अमित शर्मा, धर्मनाथ महतो, लक्ष्मण महतो, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिरबल मुंडा समेत अन्य लोग शामिल हैं.